अमरावती

बोहरा समाज के सर्वोच्च धर्मगुरु पधार रहे अमरावती

मस्जिद के साथ सज रहा प्रत्येक घर

* समाज बंधु-भगिनी में अपार उत्साह, हर्ष
* पूरी गली रोशनाई से नहाई, देश-विदेश से आएंगे करीब 2 हजार बंधु-भगिनी

अमरावती/दि. 23– दाउदी बोहरा समाज के 53वें धर्म गुरु हिज होलिनेस डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन का आगामी सप्ताह अमरावती शुभागमन हो रहा है. उनके भव्य स्वागत सत्कार के लिए स्थानीय सराफा के पास स्थित बोहरा मस्जिद को बडे ही खूबसूरत अंदाज में सजाया जा रहा है. प्रत्येक घर की भी सजावट हो रही है. पूरे देश और कुछ प्रमाण में विदेशों में बसे बंधु-भगिनी पूज्य धर्मगुरु के दर्शन हेतु अंबानगरी आने की संभावना जताई गई है. बोहरा समाज ने जोरदार तैयारी आरंभ कर देने की जानकारी सूत्रों ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उसी प्रकार पूज्य धर्म गुरु के हस्ते अमरावती, अकोला की बोहरा मस्जिद का इब्तेदा होगा.

* ऐसा रह सकता है कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार दाउदी बोहरा समाज धर्म गुरु डॉ. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब को अपना ‘दायी’ कहता है. उनका अमरावती शुभागमन हो रहा है. कार्यक्रम के अनुसार धर्म गुरु विमान व्दारा नागपुर पहुंचेंगे. वहां से बायरोड अमरावती आएंगे. दो दिनों का उनका अमरावती प्रवास रहेगा. इस दौरान उनकी ‘वायज’ होगी. अमरावती से पूज्य धर्म गुुरु मूर्तिजापुर, अकोला भी जाएंगे. अकोला से चंद्रपुर जाएंगे. वहां से 31 दिसंबर को पूज्य धर्म गुरु नागपुर पधारेंगे. नागपुर में पांच दिनों का ठहराव रहेगा. उपरांत वे विमान से अहमदाबाद हेतु प्रस्थान करने की जानकारी प्राप्त हो रही है. अमरावती में आमिल साहब शेख युसूफ भाई जैनी के नेतृत्व में बोहरा समाज अपने परम पूज्य धर्मगुरु की अगवानी और धर्म सभा आदि के लिए जुट गया है. प्रत्येक ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. पूरा परिसर साफ सुथरा कर सजा दिया गया है. बोहरा गली भी दुल्हन की तरह सज गई है. स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मंगलवार को पूज्य धर्मगुरु के साथ सदैव रहनेवाले 50 लोगों की टीम पधार रही है. उन्हीं के मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रम व धार्मिक विधि होगी. अमरावती और आसपास के गांव चांदूरबाजार, चांदूर रेलवे, परतवाडा उसी प्रकार धुले बैंगलोर, पुणे, उज्जैन, इंदौर से भी समाज बंधु-भगिनी पधार रहे हैं.

Related Articles

Back to top button