अमरावती

सुप्रिया उचितकार का शालेय लॉन टेनिस राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन

अमरावती/ दि. 17-क्रीडा युवक सेवा संचालनालय पुणे, जिला क्रीडा अधिकारी वाशिम द्बारा आयोजित विभागीय स्तरीय शालेय लॉन टेनिस स्पर्धा 9 दिसंबर 2022 को जिला क्रीडा अधिकारी वाशिम में आयोजित की गई राज्यस्तरीय शालेय लॉन टेनिस स्पर्धा का के.डी. एल. टी. ए. मेरी वेदर ग्राऊं ड कोल्हापुर में चयन हुआ. जिसमें शिवाजी कला वाणिज्य महाविद्यालय की सुप्रिया सुरेश उचितकार कक्षा 12 वीं की छात्र ने जिलास्तर पर लॉन टेनिस स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था तथा वाशिम में विभागीय स्तर पर पाचों जिले में से 19 वर्ष उम्रगुट के विद्यार्थियों ने लॉन टेनिस स्पर्धा मेंं भाग लिया था. इसमें सुप्रिया सुरेश उचितकार ने उत्कृष्ट रूप से लॉन टेनिस खेलकर प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी व उसका राज्यस्तरीय शालेय लॉन टेनिस स्पर्धा, क्रीडा संकुल कोल्हापुर में आयोजित 17 से 18 फरवरी के लिए चयन हुआ.
सुप्रिया सुरेश उचितकार के चयन संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामेश्वर भिसे, डॉ. सुभाष गावंडे, प्रा. कविता पाटिल, प्रा. विश्वास जाधव, प्रा. सविता गोहाड, प्रा. सीमा मेटकर, डॉ. शुभांगी देशमुख, प्रा. राजेश गांजरे, प्रा. विजय नागपुरे, प्रा. विजयसिंग पाटिल, प्रा. धनश्री साने, प्रा. तृप्ती देशमुख, राजू अंबाडकर व सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने उसका अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button