अमरावती

सुप्रिया सुले 14 को शहर में

अभियंता भवन में आयोजित प्रदर्शनी में शामिल होंगी

अमरावती/ दि. 11- यशस्वीनी सामाजिक अभियान की संचालिका सांसद सुप्रिया सुले मंगलवार 14 जून को शहर दौरे पर आ रही है. सुबह 11 बजे स्थानीय अभियंता भवन में यशस्वीनी सामाजिक अभियान की महिला पदाधिकारी व बचत समूह की समीक्षा बैठक लेगी. वहीं ग्रीष्मकालीन रेगिस्तान के विभिन्न पदार्थ व गृहपयोगी हस्तकला वस्तुओं की बिक्री के लिए जिले की महिलाओं व्दारा लगायी जा रही प्रदर्शनी में शामिल होगी. वटपूर्णिमा के अवसर पर प्रकृति पूजा दिन के रुप में वृक्षारोपण व ग्रामीण क्षेत्र की झांकिया साकार की जाएगी.
यशस्वीनी सामाजिक अभियान महाराष्ट्र की मुख्य समन्वयक सुरेखा ठाकरे के मार्गदर्शन में यह प्रदर्शनी लगाई जा रही है. इस समय हेमा पिंपले महिलाओं का मार्गदर्शन करेगी. इस अवसर पर पूर्व जिला समन्वयक कल्पना बुरंगे, जिला समन्वयक सुषमा बर्वे, आशा गोटे आदि अन्य समन्वयक महिलाएं उपस्थित रहेंगी. सांसद सुप्रिया सुले ने महिलाओं को उद्योग क्षेत्र में खडा करने के लिए यशस्वीनी सामाजिक अभियान चलाकर महिलाओं के कलागुण कौशल्य को प्रेरणा दी है. इस प्रदर्शनी में महिलाएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में भेंट देकर प्रोत्साहित करने का आह्वान अभियान के सदस्यों ने किया है.

Related Articles

Back to top button