अमरावती

सुप्रिया सुले की मोदी सरकार पर टिप्पणी

स्मार्ट सिटी के लिए खर्च की गई रकम को लेकर किया सवाल

शिर्डी- दि. ५ राष्ट्रवादी कांग्रेस की सांसद सुप्रिया सुले ने स्मार्ट सिटी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर टिप्पणी की है. आठ साल में स्मार्ट सिटी की रकम कहां गई? यह सवाल उन्होंने मोदी सरकार से पूछा है. शिर्डी में राष्ट्रवादी कांग्रेस का ‘राष्ट्रवादी मंथन : वेध भविष्य का’ अभ्यास शिविर आयोजित किया है. इस शिविर के अंतिम दिन आयोजित सत्र में वह बोल रही थी. आज राज्य में ऐसा माना जाता है कि, राजनीतिक दल केवल सत्ता के लिए होता है. मुझे राज्य में सामाजिक परिवर्तन लाना था, इसलिए मैंने राजनीति में प्रवेश किया. नीतिपूर्ण चर्चाओं पर हमारा अधिक जोर होता है, ऐसा सुप्रिया सुले ने कहा. स्मार्ट सिटी योजना पहली बार शुरु हुई. पिंपरी चिंचवड स्मार्ट बनेगा यानी पूरी पुणे सिटी स्मार्ट होगी. लेकिन स्मार्ट सिटी यानी पूरा शहर स्मार्ट नहीं होता बल्कि स्मार्ट सिटी यानी केवल ४० हजार लोगों को एक ब्लॉक स्मार्ट होता है. केंद्र सरकार ने बीते आठ वर्ष में ५० हजार करोड रुपए केवल स्मार्ट सिटी के लिए और ५० हजार करोड अमृत सिटी के लिए खर्च किए है. कुल १ लाख करोड रुपए उन्होंने इस योजना पर खर्च किए है. इसका ऑडिट रखने की जरूरत थी. क्योंकि पुणे सिटी में कोई परिवर्तन दिखा नहीं है. पुणे भारी बारिश हुई और लोगों को बाढ़ के करण घर से बाहर निकलना कठिन हुआ. ऐसे में निर्माण हालातों को देखकर यह लगता है कि, स्मार्ट सिटी के लिए खर्च की गई निधि गई कहां? इसकी जानकारी नहीं, यह टिप्पणी सुप्रिया सुले ने की.

 

Related Articles

Back to top button