पछेल हत्याकांड का आरोपी सूरज मारवे नाशिक में गिरफ्तार
फ्रेजरपुरा पुलिस की टीम हुई नाशिक रवाना
अमरावती/दि.23- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत छतरी तलाव रोड पर विगत 1 सितंबर को सुदर्शन नगर में रहने वाले संतोष उर्फ पापा पछेल की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सूरज मारवे नामक आरोपी की विगत 2 माह से तलाश चल रही थी और इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राज्य के सभी जिलों को अलर्ट रखा गया था. जिसके चलते सूरज मारवे नामक यह आरोपी नाशिक पुलिस के हत्थे चढ गया. इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी को अपनी कस्टडी में लेने के लिए फ्रेजरपुरा पुलिस का एक दल आज तुरंत ही नाशिक के लिए रवाना हो गया है.
बता दें कि इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने कुल 6 लोगों को नामदज किया था. जिसमें से मुकेश मारवे, अमन पसरे, घनश्याम चिलके, निखिल परिहार व सौरभ गाडेकर नामक पांच आरोपियों को इससे पहले गिरफ्तार किया गया था. वहीं सूरज मारवे की पुलिस व्दारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जानकारी मुताबिक मृतक संतोष पछेल के घर पर कुछ माह पूर्व चोरी हुई थी और उसे इसे लेकर आरोपियों पर संदेह था. इस वजह से मृतक और आरोपियों के बीच दुश्मनी चल रही थी. साथ ही आरोपियों व्दारा संतोष पछेल को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. पश्चात 1 सितंबर की शाम जब संतोष पछेल हमेशा की तरह अकेले ही पैदल घूमने के लिए छतरी तलाव परिसर पहुंचा, तो आरोपियों ने उसे घेरकर उस पर धारदार हथियारों से सपासप वार किए थे और चाकू का टूटा हआ पत्ता पेट में फंसा छोडकर सभी आरोपी मौके से भाग निकले थे. इस हत्याकांड के चलते शहर में अच्छी खासी सनसनी मची थी.