सूरज मिश्रा होंगे अंबापेठ प्रभाग से युवा स्वाभिमान के प्रत्याशी
पार्टी के संस्थापक व विधायक रवि राणा ने की घोषणा
* सूर्यरात्री गरबा महोत्सव में सबके सामने किया ऐलान
अमरावती/दि.4- स्थानीय बडनेरा रोड स्थित रामदेव बाबा मंदिर में युवा स्वाभिमान पार्टी के युवा पदाधिकारी सूरज मिश्रा द्वारा इस वर्ष पहली बार सूर्यरात्री गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था, जो अपने आप में बेहद सफल व शानदार रहा. गत रोज जिले की सांसद नवनीत राणा तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के संस्थापक व विधायक रवि राणा भी इस गरबा महोत्सव में शामिल होने हेतु पहुंचे. जहां पर विधायक रवि राणा ने अपनी पार्टी के युवा पदाधिकारी व सूर्यरात्री गरबा महोत्सव के संयोजक सूरज मिश्रा के कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें मनपा के आगामी चुनाव में अंबापेठ गडगडेश्वर प्रभाग से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया. साथ ही सूरज मिश्रा को बेहद समर्पित व सक्रिय कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों का प्रत्याशी बताते हुए विधायक रवि राणा ने सभी से आवाहन किया कि, वे सूरज मिश्रा को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाये.
बता दें कि, राजापेठ क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सूरज मिश्रा और उनके पिता अनिल मिश्रा विगत लंबे समय से युवा स्वाभिमान पार्टी के साथ जुडे हुए है. साथ ही सूरज मिश्रा द्वारा पार्टी के सभी कार्यक्रमों व आंदोलनों में हमेशा ही बढ-चढकर हिस्सा लिया जाता है. जिसके चलते बेहद अल्प समय में ही सूरज मिश्रा ने युवा स्वाभिमान पार्टी में और राणा दम्पति के समक्ष अपने एक अलग जगह व पहचान बना ली. साथ ही राजापेठ सहित आसपास के परिसर में सूरज मिश्रा की अपनी एक लोकप्रियता भी बन गई है. वहीं इस बार सूरज मिश्रा ने बडनेरा रोड स्थित रामदेव बाबा मंदिर में सूर्यरात्री गरबा महोत्सव का युवा स्वाभिमान पार्टी के सहयोग से भव्य-दिव्य आयोजन किया और पहले ही वर्ष में इस आयोजन को अच्छा-खासा प्रतिसाद मिला. जिससे सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने महानगरपालिका के अगले चुनाव में सूरज मिश्रा को अंबापेठ-गडगडेश्वर प्रभाग से युवा स्वाभिमान पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा कल सोमवार 3 अक्तूबर को गरबा पंडाल में ही महाअष्टमी की पूजा के समय कर दी. साथ ही उपस्थितों से आवाहन किया कि, वे सूरज मिश्रा जैसे कर्मठ कार्यकर्ता के पक्ष में मतदान करते हुए उसे अपना नगरसेवक चुने. ज्ञात रहे कि, अंबापेठ-गडगडेश्वर प्रभाग में दशहरा मैदान, बालाजी प्लॉट, गणेश कालोनी, पन्नालाल नगर, नमुना, अंबापेठ व गडगडेश्वर परिसरों के साथ ही राजापेठ का भी कुछ परिसर शामिल है.