अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रभाग में वोटर कार्ड बनाने घर-घर जायेंगे सूरज मिश्रा

29 जून से अभियान की शुरुआत

* स्वाभिमान युवा मोर्चा का उपक्रम
अमरावती/दि.27-हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पाया गया कि लोकसभा चुनाव में अमरावती जिले से कई लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए थे.जबकि कई लोगों के नाम अन्य किसी और जगह की सूची में चले गए थे. इस गड़बड़ी को देखते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी के युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष सूरज मिश्रा द्वारा एक अभिनव पहल शुरू की है. अंबापेठ- गौरक्षण प्रभाग में सूरज मिश्रा व उनकी टीम द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पंजीयन अभियान चलाएंगी. पिछले चुनाव में पता चला था कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी. जिससे कई लोगों के नाम गायब रहने के कारण मतदान केंद्र पर मतदाताओं को निराशा हाथ लगी और वे अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो गये और मतदाता अपने मतदान केंद्र से बिना मतदान दिए वापस जाते हुए नजर आये. इसलिए अंबापेठ-गौरक्षण प्रभाग में घर-घर जाकर यह अभियान 29 जून से शुरु कर दिया जायेगा. तथापि मतदार नोंदणी की प्रक्रिया यह सूरज मिश्रा इनके कार्यालय पर शुरु कर दी गयी है. यदि मतदाता अंबापेठ-गौरक्षण प्रभाग क्र. 13 के नागरिक है तो जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराना हो या दुरुस्त कराना हो वह सूरज मिश्रा के कार्यालय राजापेठ चौक स्थित मिश्रा कम्प्यूटर्स में दोपहर 2 से 5 बजे तक जाकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं. मतदाता नोंदणी के लिए आधार कार्ड, रंगीन पासपोर्ट फोटो, परिवार में से किसी एक सदस्य का वोटर कार्ड तथा साथ में मोबाइल लाना आवश्यक है. अधिक जानकारी के 9987224448 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है.

Related Articles

Back to top button