अमरावती /दि.12- अनाज व किराणा होलसेल व्यापारी असो. के अध्यक्ष गोविंद सोमानी के सुपुत्र सूरज सोमानी ने सीए फाइनल एक्जाम उत्तीर्ण कर ली. सीए क्वालीफाय किए जाने से सूरज और सोमानी परिवार को बधाई का तांता लगा है. सूरज ने शालेय शिक्षा इंडो पब्लिक स्कूल से की. उसी प्रकार उनकी आर्टीकल शिप मुंबई की छाजेड जोशी एंड कंपनी से हुई. आरसीएफ के छात्र सूरज ने अमरावती से ही एक्जाम दी और पहले प्रयत्न में सीए क्वालीफाय कर लिया. वह अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता, दादा-दादी और परिजनों को देता है. सूरज के दादा राजेंद्र प्रसाद सोमानी माहेश्वरी पंचायत के भूतपूर्व सरपंच और शहर के प्रसिध्द उद्यमी है. सूरज की छोटी बहन रिध्दी सोमानी इंडो पब्लिक शाला से कक्षा 12 वीं में पढ रही है.
* अर्चना मोरे बनी सीए
एपीएमसी के लेखाधिकारी किसनराव मोरे की सुपुत्री अर्चना उर्फ सुवर्णा मोरे गोफने ने भारतीय सीए संस्थान की फाइनल एक्जाम उत्तीर्ण कर सीए क्वालीफाय किया है. अर्चना मोरे को सीए बनने पर बधाई संदेशों का तांता लगा है. अर्चना ने जीवन में आयी दिक्कतों का सामना कर यश प्राप्त किया है.