अमरावती

सूरज तेलगोटे शिरखेड के नए थानेदार

रिपाई और यूनिटी ने किया सत्कार

शिरखेड/दि.12 – शिरखेड के नए थानेदार के रुप में सूरज तेलगोटे ने पदग्रहण किया है. उनकी नियुक्ति से लोगों को अनेक प्रकार के अवैध धंधो और रेत तस्करी जैसी समस्या पर अंकुश लगने की आस जागी है. रिपाई और यूनिटी फाउंडेशन ने तेलगोटे का थानेदार के रुप में स्वागत किया. इस समय रिपाई तहसील अध्यक्ष उमेश वानखडे, चंदूभाउ थोरात, सतीश खेडकर, मनोहर के साथ ही यूनिटी फाउंडेशन के कैसर मौलाना, गोलू कंस्ट्रेशन कंपनी के निदेशक अ. अहम भाई, अब्दुल शफीक, सैयद राजा, समीर भाई उपस्थित थे.

Back to top button