अमरावती

सूरत-अमरावती एक्सप्रेस की फेरियों में बढोत्तरी

अमरावती/ दि.18 – पश्चिम रेलवे विभाग व्दारा यात्रियों की सुविधा के लिए अमरावती-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन की फेरियों में बढोत्तरी की गई है. अकोला, शेगांव, जलगांव मार्ग से यह एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में दो की बजाए तीन दिन दौडेगी. वर्तमान स्थिति में सप्ताह में दो दिन ट्रेन चलाई जा रही है. अब 19 जनवरी से हर सप्ताह तीन दिन सेवा प्रदान की जाएगी. जिससे यात्रियों को सुविधा होगी.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमीत ठाकुर ने दी जानकारी के मुताबिक ट्रेन नं. 20925 सूरत-अमरावती एक्सप्रेस 19 जनवरी से सूरत से शुक्रवार, रविवार और गुरुवार को चलेगी. इसके अलावा ट्रेन नं. 20926 अमरावती-सूरत एक्सप्रेस अमरावती से सोमवार और शनिवार तथा 20 जनवरी शुक्रवार को दौडेगी. सूरत-अमरावती एक्सप्रेस को यात्रियों का भारी प्रतिसाद मिल रहा है.

 

Back to top button