अमरावतीमुख्य समाचार

सुरत-अमरावती एक्सप्रेस 25 से दौडेगी पटरी पर

कोरोना नियमावली का पालन करना रहेगा जरुरी

अमरावती/ दि.18 – कोरोना महामारी के चलते सालभर से बंद रहने वाली सुरत-अमरावती एक्सप्रेस अब 25 नवंबर से फिर से पटरी पर दौडने वाली है. हालांकि इस ट्रेन से सफर करते समय यात्रियों को कोरोना नियमावलियों का कडाई से पालन करना होगा. सुरत-अमरावती एक्सप्रेस फिर से शुरु होने की जानकारी महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने दी.
बता दें कि, कोरोना महामारी के दौर में सुरत-अमरावती एक्सप्रेस बंद रहने से इस ट्रेन से सफर करने वाले व्यापारियों और अन्य यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था. कोरोना महामारी अब धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है. जिसके बाद सुरत अमरावती एक्सप्रेस को 25 नवंबर से पूर्ववत किया जा रहा है. सुरत-अमरावती ट्रेन नंबर 9125 और 9126 नियमित रुप से सप्ताह में तीन बार दौडेगी. सुरत से अमरावती के लिए रविवार, गुरुवार व शुक्रवार को दोपहर 12.20 बजे छुटेगी. दोंडाईचा स्टेशन पर दोपहर 3.15 बजे से छुटेगी और अमरावती में रात 10.25 मिनट पर पहुंचेगी. अमरावती से यह ट्रेन सोमवार, शुक्रवार व शनिवार को सुबह 9.5 बजे को निकलेगी. दोंडाईचा स्टेशन पर दोपहर 3.58 बजे पहुंचेगी. इसके बादी सुरत स्टेशन पर शाम 7 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन से सफर करते समय यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य रहेगा.

Back to top button