चार घंटे लेट हुई सूरत एक्सप्रेस
सुबह 9 बजे की बजाए दोपहर 1 बजे हुई रवाना

अमरावती /दि.17– अमरावती रेलवे स्टेशन से चलनेवाली अमरावती-सूरत एक्सप्रेस कल शुक्रवार 16 मई को सुबह 9.05 बजे की बजाए दोपहर 1 बजे रवाना हुई. ऐसे में करीब चार घंटे का विलंब होने के चलते यात्रियों को अच्छी-खासी असुविधाओं का सामना करना पडा.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार 15 मई को अमलनेर में मालगाडी के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. जिसके चलते गुजरात से आनेवाली रेल गाडियों के परिचालन में विलंब हुआ. जिसमें सूरत एक्सप्रेस का भी समावेश था. यह ट्रेन गुरुवार की रात 9.55 बजे अमरावती के मॉडल रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है और अगले दिन यानि शुक्रवार को सुबह 9.05 बजे सूरत के लिए रवाना होती है. परंतु गुरुवार की रात आनेवाली सूरत-अमरावती एक्सप्रेस शुक्रवार के दोपहर 12 बजे अमरावती के मॉडल रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जबकि इस ट्रेन से सूरत की और जाने हेतु आरक्षण करवाने वाले यात्रियों सहित अन्य यात्रि सुबह 8 से 9 बजे के दौरान ही रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुके थे. परंतु ट्रेन के चार घंटे लेट रहने की जानकारी सामने आते ही यात्रियों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. क्योंकि कई लोगों को अपने कामकाज के चलते इस ट्रेन के जरिए मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव व भुसावल जाना था और ट्रेन के चार घंटा लेट रहने के चलते उनके पूरे कामकाज का नियोजन ही गडबडा गया. ऐसे में कई लोगों ने दौडभाग करते हुए अन्य अन्य पर्यायी साधनों को खोजना शुरु किया. वहीं सूरत एक्सप्रेस में आरक्षित टिकट रहनेवाले यात्री अमरावती स्टेशन पर ही मजबूरी में बैठे रहे.
* बडनेरा-नाशिक रोड मेमू में रही यात्रियों की तुफान भीड
सूरत एक्सप्रेस के चार घंटा लेट रहने के चलते कई लोगों ने बडनेरा-नाशिक रोड मेमू का पर्याय चुना. यद्यपि इस ट्रेन का नाम बडनेरा-नाशिक रोड मेमू ट्रेन है. परंतु यह ट्रेन सुबह 9.15 बजे अमरावती स्टेशन से ही छुटती है. जिसके बारे में कई यात्रियों को पता ही नहीं है. अमरावती स्टेशन से छुटने के बाद यह मेमू ट्रेन आधे घंटे में बडनेरा पहुंचती है और वहां से सुबह 10.05 बजे नाशिक रोड के लिए रवाना होती है. अमुमन इस मेमू ट्रेन में बहुत अधिक भीडभाड नहीं रहती. क्योंकि ज्यादातर यात्री सूरत ट्रेन से चले जाते है. परंतु गत रोज सूरत ट्रेन के ऐन समय पर चार घंटे लटक जाने के चलते मेमू ट्रेन में यात्रियों की अच्छी-खासी भीडभाड हो गई थी.