अमरावती

आगामी 2 जुलाई से अंबा व 3 जुलाई से दौडेगी सूरत एक्सप्रेस

व्यापारी व आम नागरिकों को बडी राहत

अमरावती/दि.15 – कोरोना की दूसरी लहर में बीते तीन माह से पुन: पटरी पर दौडनेवाली अधिकतर ट्रेन रद्द की गयी थी. जिसके तहत अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन से मुंबई, सूरत, जबलपुर, पुणे नागपुर आदि स्थानों में पहुंचने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया था. परंतु अनलॉक होने के कारण स्थानीय महानगर यात्री संघ द्बारा हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजकर अमरावती में ट्रेन की सेवा शुरु करने की मांग की गयी थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए आगामी 2 जुलाई से अंबा एक्सप्रेस के साथ-साथ अन्य ट्रेन पटरी पर दौडने का फैसला हुआ है.
बता दे कि कोरोना संकट में लॉकडाउन के चलते 80 फीसदी ट्रेने रद्द की गयी थी. लेकिन हाल ही में महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल महाप्रबंधक को पत्र लिखकर बताया था कि अमरावती से मुंबई, सूरत और जबलपुर जानेवाली ट्रेन को हमेशा से 99 फीसदी प्रतिसाद मिला है. जिसका लाभ व्यवसायी को भी हुआ है. इसके अलावा अन्य क्षेत्र के बडे अस्पतालों में उपचार कराने हेतु आम नागरिकों को इन ट्रेन के जरिए काफी राहत मिली है. इसलिए जल्द से जल्द ट्रेन की सेवा शुरु की जाए. इस बात पर अमल करते हुए आगामी 2 जुलाई से अमरावती-मुंबई और मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस शुरु करने हेतु हरी झंडी दी गई है. इसके अलावा अमरावती-सूरत एक्सप्रेस 3 जुलाई को पटरी पर दौडती नजर आएगी. पश्चात 8 जुलाई को अमरावती-पुणे एसी ट्रेन की सेवा शुरु करने का फैसला लिया गया है. जिससे आगामी जुलाई माह से यात्रियों को बडी राहत मिलेगी और फिर से पहले जैसा सफर का आंनद लिया जा सकेगा. लेकिन आगामी माह से बेहतर इसी माह के अंतिम सप्ताह तक इन सभी ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरु करने की मांग महानगर यात्री संघ द्बारा की गई है. जिस पर सोच विचार जारी है.

अमरावती से ही चलायी जाए जबलपुर एक्सप्रेस

कोरोना संकट के चलते अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस को भी बंद किया गया था. जिसे नागपुर से फिलहाल दौडाया जा रहा है. परंतु अमरावती-जबलपुर ट्रेन को लोगों ने काफी पसंद किया है. जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ बडे-बडे नेता, पदाधिकारी भी इस गाडी में सफर करना पसंद करते है और हमेशा से ही 90 प्रतिश प्रतिसाद मिला है. लेकिन अमरावती-जबलपुर से ही दौडाने का मानस बनाया जा रहा है. परंतु महानगर यात्री संघ ने साफ कहा है कि जबलपुर एक्प्रेस अमरावती से ही चलायी जाए. इसके साथ-साथ इंटरसिटी भी अमरावती से दौडेगी. अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो जल्द महानगर यात्री संघ द्बारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button