अमरावतीमहाराष्ट्र

जिलाध्यक्ष बने सुरेंद्र आडे, कडू और वानखडे की जिलासंगठन पद पर नियुक्ती

मराठा सेवा संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित

अमरावती/दि.6– मराठा सेवा संघ केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार मराठा सेवा संघ की अमरावती जिला कार्यकारिणी की घोषणा हाल ही में की गई है. जिसमें जलसंपदा विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेन्द्र आडे की नियुक्ती जिलाध्यक्ष पद पर हुई है. वही पूर्व उपजिलाधिकारी मनोहर कडू व मनपा के उपायुक्त नरेन्द्र वानखडे की उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ती की गई है.
मराठा सेवा संघ के काम जिले भर में बडे प्रमाण पर विस्तारित करने के लिए इस समय जंबो कार्यकारिणी गठित की गई है. जिसमें कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रमुख पद की जवाबदारी विद्यापीठ के अधिष्ठता प्रा. डॉ. वैशाली गुडधे पर सौंपी गयी है. इसी के साथ कार्यकारिणी में जिलाउपाध्यक्ष पद पर प्रकाश राऊत, गजानन टाले, प्रा. निलेश कडू, निकेश बोंडे व सागर सोनटक्के की नियुक्ती हुई है. साथ ही जिला सचिव पद पर संजय ठाकरे, सहसचिव पद पर सोपान साबले, व कार्यलयीन सचिव के रुप में मनोज सोलंके पर जवाबदारी सौंपी गयी है. कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत मोंडे को बनाया गया है. महिला विभाग की प्रचार प्रसार के लिए महसुल विभाग की सहआयुक्त वैशाली पाथरे, मैथिली पाटील, पल्लवी यादगिरे, मंजू ठाकरे को जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही जिला प्रसिध्दी प्रमुख के रुप में माध्यम सलाहकार गौरव इंगले देशमुख की नियुक्ती की गई है. जिला कार्यकारिणी में सदस्य के रुप में महिला आर्थिक विकास महामंडल के सुनील सोसे, मनपा के अभि.शुभम शेरकर, सतीश यादव, बंडोपंत भुयार, प्रा. शरद बंड, प्रा. जयंत इंगोले, संजय ढोरे, श्रीकृष्ण बोचे, सचिन निर्मल, विजय गाडगे, स्वप्निल दिवान, हेमंत गावंडे, अजय लेंडे, अरविंद भूगुल, गजानन जवंजाल,सतीश देवले, संदीप वैद्य, सुधीर केने, समीर नांदुरकर, शुभम राणे, राम बावस्कर, समीर नांदुरकर, शुभम भोकरे, संतोष ठाकरे, समीर लेंडे, किशोर पखाण, नितीन ठाकरे, डॉ. सुरेश रहाटे, विलास गणेशपुरे,अजय इंगोले, प्रणव सोनटक्के, प्रा. वैभव म्हस्के, प्रा.श्याम मानकर, दिलीप चव्हाण को शामिल किया गया है. जिला कार्यकारिणी का मार्गदर्शन समिती में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिभाऊ लुंगे, अश्विन चौधरी, चंद्रकांत मोहिते, प्रा. प्रफुल्ल गुडधे, प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गावंडे, दिनकरराव कडू व मराठा सेवा संघ के आजी-माजी पदाधिकारियों का समावेश किया गया है. मराठा सेवा संघ के कार्य व संगठन को अधिक गति देने के लिए कार्यकारिणी पूरी ताकत से काम करेगी. ऐसा वरिष्ठों ने विश्वास जताया है.

Related Articles

Back to top button