अमरावती

सुरेंद्र चापोरकर व उमेश अलोणे नारद पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.5-विश्व संवाद केंद्र अमरावती विदर्भ प्रांत की ओर से नारद पुरस्कार इस बार दैनिक सकाल के अमरावती जिला प्रतिनिधि सुरेंद्र चापोरकर व एबीपी माझा के अकोला जिला प्रतिनिधि उमेश अलोणे को प्रदान किया गया. स्थानीय व्यंकटेश लॉन के लक्ष्मी सभागृह में यह पुरस्कार प्रदान समारोह आयोजित किया गया था.
विश्व संवाद केंद्र अमरावती की ओर से गत तीन वर्षों से आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती निमित्त हर साल पत्रकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. अमरावती के त्रिवणी फाउंडेशन की ओर से स्व. त्रिवेणीताई सुखदेवराव बोंडे की स्मृति निमित्त ज्येष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चापोरकर को व प्रसिद्ध नाटककार दिग्दर्शक लेखक व वीडीओ जर्नलिजम में आचार्य पदवी प्राप्त डॉ. चंद्रकांत रमेशचंद्र शिंदे की ओर से स्व. रमेशचंद्र शिंदे स्मृति पुरस्कार अकोला के वृत्तवाहिनी के जिला प्रतिनिधि उमेश अलोणे को प्रदान किया गया.
अमरावती विभाग के प्रभारी सूचना उपसंचालक व जिला सूचना अधिकारी हर्षवर्धन पवार की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में मातोश्री विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्मिता देशमुख एवं प्रमुख वक्ता के रुप में नागपुर के प्रचार विभाग के प्रसाद बर्वे उपस्थित थे.
निमंत्रित अतिथियों के हाथों दोनों पत्रकारों को प्रत्येकी 11 हजार रुपए नकद, सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर गौरवान्वित किया गया. इस अवसर पर मान्यवरों ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन सुनील पाठक ने एवं आभार प्रदर्शन प्रचार विभाग प्रमुख राहुल गुल्हाने ने किया.

Related Articles

Back to top button