नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय को सुरेश राउत ने दी सदिच्छा भेंट
छात्रों के संग बिताया समय, मनोरंजन भी किया
अमरावती/दि.21-स्थानीय दि. ब्लाईड वेलफेअर असोसिएशन द्वारा संचालित डॉ. नरेंद्र भिवापुरकर अंध विद्यालय में गणपति उत्सव निमित्त वर्हाडी भाषा में प्रसारित होने वाले टिचर टकाटक इस यूट्युब चैनल के सुरेश राउत को निमंत्रित किया गया था. विद्यालय द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकारते हुए सुरेश राउत ने सपत्नीक विद्यालय को सदिच्छा भेंट दी. इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग छात्रों के साथ तीन घंटे समय बिताते हुए गपशप की. तथा छात्रों के सवालों का जवाब अपने कॉमडियन अंदाज में दिया. कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी सहित उनके कई चहेते उपस्थित थे. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष विद्यालय के मुख्याध्यापक नवनाथ इंगोले, व्यवस्थापकीय अधीक्षक पंकज मुदगल तथा प्रमुख अतिथि हेमंत खडके, संगीता खडके, अर्चना राउत सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. इस समय सुरेश राउत व प्रा. हेमंत खडके ने विद्यालय को निधि प्रदान की. इसके लिए संस्था की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व विद्यार्थी गौरव मालक ने किया आभार करण पवार ने माना.