अमरावती

सुरेश साबु ने सादगी के साथ मनाया जन्मदिन

राजस्थानी समाज ने दी शुभकामनाएं

अमरावती/ दि.2– माहेश्वरी पंचायत के वरिष्ठ सदस्य तथा विद्यमान पंचायत के उपाध्यक्ष सुरेश साबु ने आज अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाया. पंचायत सरपंच प्रा. जगदीश कंलत्री की अध्यक्षता में माहेश्वरी भवन में जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें उन्हें समस्त राजस्थानी समाज व्दारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर सचिव नंदकिशोर राठी, विजयप्रकाश चांडक, दामोदर बजाज, अशोक जाजू, नितिन सारडा, संजय राठी, विजय लोहिया, विट्ठल बागडी, संतोष तुपटकर, महर्षी पांडे, संजय पांडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button