अमरावती

सुरेशराव मेटकर तहसील सेवाधिकारी पद पर नियुक्त

दर्यापुर /दि. २० -राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के चरणस्पर्श के पावन ग्राम कान्होली में अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवामंडल का दर्यापुर तहसील कार्यकर्ता सम्मेलन लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अ.भा.श्री गुरुदेव सेवा मंडल के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा अमरावती विभागीय सेवाधिकारी रामदास देशमुख उपस्थित थे. सम्मेलन में गुरुदेव सेवा मंडल के उपसर्वाधिकारी पाटील गुरुजी, प्रचार प्रमुख प्रकाश महाराज वाघ, प्रचार विभाग सचिव सुशीलकुमार वनवे महाराज के आदेश पर दर्यापुर तहसील सेवाधिकारी पद पर सुरेशराव मेटकर तथा तहसील प्रचार प्रमुख पद पर डॉ.देवानंद बोपटे का चयन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता अ.भा.गुरुदेव सेवामंडल के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा अमरावती विभागीय सेवाधिकारी रामदास देशमुख ने की. इस समय जिला प्रचार प्रमुख भास्करराव पवित्रकार, जीवन प्रचारक डॉ.अनिल गाडखे, माला डोईफोडे, रायबोले, निलेश महाराज गावंडे, राजेंद्र गायगोले, तथा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Back to top button