अमरावती

सुरेशचंद्र साहु गुरुजी का हुआ भव्य सत्कार

भाजपा प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक बने गुरूजी

अमरावती/दि.3 – इतवारा बाजार स्थित श्री छत्रसाल शिक्षण संस्था के सभागृह में सुरेशचंद्र साहु गुरुजी का भाजपा प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक पद पर नियुक्ति पर मसानगंज मित्र परिवार द्बारा भव्य सत्कार समारोह का आयोजन रविवार, 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक पुण्यतिथी को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया था.
सर्वप्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष विहिंप के पूर्वाध्यक्ष अनिल साहु, मनपा उपमहापौर कुसुमताई साहु, भाजपा शहर उपाध्यक्ष सुनिल साहु, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के शहर अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के सचिव गोपाल गुप्ता व साहु समाज समिति के अध्यक्ष अरुण पटेरिया ने भारत माता व लोकमान्य तिलक की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया. मंच पर छत्रसाल प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिक वंदना मानकर उपस्थित थी. आयोजन में प्रस्तावना संतोष साहु ने की. पश्चात मनपा उपमहापौर कुसुम साहु, पुखराज साहु, अनिल साहु, अरुण पटेरिया, सुरेश गुप्ता बाबारी ने शाल श्रीफल द्बारा सत्कारमूर्ति सुरेशचंद्र साहु गुरुजी का सत्कार किया. इस अवसर पर श्री साहु हिंदी पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष मंटूलाल साहु, मदन नरवरिया, सत्यप्रकाश गुप्ता, विदर्भ नवदुर्गोत्सव मंडल के दीपक साहु, सम्राट, शिवकुमार गुप्ता, सूरज बसेरिया, सुरेश गुप्ता, जगदिश साहु, बालाजी मंदिर के पूर्व अध्यक्ष एड. टी.पी. गुप्ता, पूर्व मुख्याध्यापक ठाकुरदास साहु, हेमा श्रीवास, ज्योति साहु, कामेश साहु, रामचंद्र गुप्ता, मिलन बानपुरे और छत्रसाल प्राथमिक शाला तथा माध्यमिक शाला के शिक्षक, शिक्षिकाओं नेे भी पुष्पगुच्छ देकर गुरुजी का सत्कार किया.
साहु हिंदी पुस्तकालय के ग्रंथपाल भागीरथ अहखार ने सत्कारमूर्ति के जीवन चरित्र के संस्मरणों का उल्लेख कर बताया कि, गुरुजी ने शिक्षण पूर्ण करने के पश्चात नपा की शाला में सहशिक्षक के नियुक्ति पश्चात साहु हिंदी पुस्तकालय के साहित्य मंत्री का पद ग्रहण कर ग्रंथालय के ग्रंथ भंडार में वृद्धि की. साथ ही समाज में शिक्षा प्रसार की दृष्टि से बालक मंदिर प्राथमिक शाला की स्थापना की. शाला को शासकीय मान्यता व अनुदान मिलने हेतु प्रयास किये. बुंदेलखंडी परिवार में लालन-पालन होने के कारण बुंदेली भाषा के प्रसार हेतु बुंदेली लोकगीत व लोकनृत्य में अनेकों पुरस्कार प्राप्त किये. सामाजिक संगठन हेतु श्री बाथ्री साहु समाज सेवा समिति के माध्यम से समाज में सामुहिक विवाह, रक्तदान, नेत्र जांच शिबिर व ऑपरेशन कैम्प का आयोजन किया. भारत सरकार जनगणना में इन्हें राष्ट्रपती पदक भी प्राप्त हुये. इसी से प्रेरित होकर समाज की जनगणना कर स्मरणिका का संपादन किया. जिसमें समाज के पर्व, वैवाहिक रिति-रिवाज व मंगलगीतों को संजोया गया है. बाथ्री साहु समाज सेवा समिति के अंतर्गत साहु नवयुवक मंडल व साहु महिला मंडल तथा अखिल भारतीय साहु समाज शिबिर का आयोजन किया.
कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता, मोहनलाल साहु, ज्योति साहु, मुकेश गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता, सीमा दुबे, पायल पटेरिया, संगीता तरडेजा, रंजिता बिनोने, रुपाली, निंबालकर, संजय साहु, रवि पंचम साहु, राजेश साहु, वैष्णवी कैटरर्स, प्रणय साहु, सचिन साहु, सुंदरलाल साहु, हार्दिक साहु, शैलेश साहु, पंकज साहु, रुपेश चरपे, घाटे, रोशन श्रीवास, बिजवे, रुपलाल बसेरिया, शिवकुमार गुप्ता, ठाकुरदास साहु, अर्चना साहु, निशा पांडे, नितू गुप्ता, निलेश गुप्ता, मनिषा गडापाले, गायत्री साहु, मनोज साहु, अजय साहु, पंकज गुप्ता एवं परिसर के अनेकों नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन संतोष साहु ने किया.

Related Articles

Back to top button