सर्जन नितिन जयस्वाल ने की पहली सफल स्पाईन सर्जरी
डॉ.राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज में स्पाईन सर्जरी शुरु
अमरावती/दि.3– डॉ. राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज अमरावती के अस्थिरोग विभाग में हाल ही में रीढ की हड्डी पर सफल शल्यक्रिया की गई. अस्थिरोग विभाग के असिस्टंट प्रोफेसर व स्पाईन सर्जन डॉ.नितिन जयस्वाल ने 45 वर्ष आयु की महिला के रीढ की हड्डी का ऑपरेशन किया. इस महिला की कमर की नस पर दबाव आने से उन्हें चलने में कठिनाई हो रही थी. विगत 6 साल से वह दर्द से पीडित थी. सर्जरी होने के बाद उन्हें दर्द से राहत मिली. प्रिन्सिपल सेके्रटरी डॉ.दिलीप गोडे, चेअरमन योगेंद्र गोडे, सेक्रेटरी डॉ.योगेश गोडे, डायरेक्टर डॉ.रणजीत अंबड, डीन डॉ.नारायण उबाले, डॉ.तनवी गोडे के नेतृत्व में डॉ.राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज में अब सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. यहां पर डॉक्टर्स 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध है. डॉ.नितिन जयस्वाल विगत तीन वर्षों से यहा सेवा दे रहे है. उन्होंने यह पहली राजेंद्र गोडे मेडिकल कॉलेज की स्पाईन सर्जरी कर जरूरतमंद मरीजों को इस सेवा का लाभ लेने का आह्वान किया है. शल्यक्रिया दौरान डॉ.नितिन आलासपुरकर, डॉ.गौरव देशमुख, डॉ.वीरुपाक्ष काचेवार, डॉ. विनित अवसरमोल, डॉ.रोहित देशमुख, डॉ.अक्षय हातवारे, डॉ.सुप्रिया पाटिल, व स्टाफ ने सहयोग दिया.