संगीत साधना कराओके क्लब मे हुई सुरो की बरसात
अमरावती/दि.29- 24 जुन 2023 को संगीत साधना कराओके क्लब की ओर से सुरो की बरसात… का कार्यक्रम आयोजित हुआ. संगीत साधना कराओके क्लब के यूट्यूब चैनल पर शाम 4.00 बजे से 8.00 बजे तक प्रसारित किया गया.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. प्रशांत रोकडे , विवांता ग्रुप के संजय हरवानी, आर. जे. म्युझिकल ग्रुप के संचालक जीतु कुरवाने, राजा डेडुले, स्वराध्य म्युझिकल ग्रुप के संचालक गणेश बिजवे, स्वराध्य म्युझिकल ग्रुप के संचालक बबलु ठाकुर, मुंबई के हिमांशु गगलानी व मेघा गगलानी ने उपस्थिति दर्शाई. पर्यावरण को बढावा देने हेतु पुष्प पौधे देकर अतिथियों का संचालक चंद्रकांत पोपट, परेशभाई शाह, प्रकाश तनवाणी, सुरेश वसाणी ने सत्कार किया. इस मौके पर क्लब के गायक – चंद्रकांत पोपट, संदीप वाघ, भाऊराव चौव्हान, परेशभाई शाहा, संदीप लोखंडे, प्रकाश ढोले, मंजूषा साबले, राजेश किलेकर, दीक्षा राठोड, गजानन कालबांडे, डॉ. वामन जवांजल, चेतना कुलकर्णी, प्रकाश तनवानी, सुमन भगत, राजेश पवार, दिलीप सरदार , मनीषा रावत, चंद्रकांत गावंडे, पप्पू गगलानी, डॉ. वसंती कडू, कल्याणी मुदलीयार आदि सदस्य ने अपने सुरो से मंच हराभारा कर दिया. सुरो की बरसात करते हुये, सांसो की जरूरत है, मैं शायर तो नहीं, पंख होती तो उड़ जाती रे, लगी आज सावन में, तेरे आने की जब खबर, हमें तुमसे प्यार है कितना, मैंने पूछा चांद से, हमने तुमसे प्यार किया है जितना, सुरमई शाम, दिल और उनकी निगाहों में साये, जीवन के सफर में, मुझे तुम नजर से, प्यार का पहला खत, कहीं दूर जब दिन ढल जाए, ओ गोरिया, एक अजनबी हसीना से, बैठ मेरे पास, अजनबी कौन हो तुम, तेरे आने की जब खबर, कोई मिल गया, कोई कली अनखिली, तुमसे ओ हसीना कभी मोहब्बत, मेरा जीवन कोरा कागज, गीत प्रस्तुत किये. और कार्यक्रम का संचालन – कल्याणी मुदजीयार ने किया. पौधारोपण, नेत्रदान, देहदान, अंगदान के प्रति जन जागरूकता, एंजियोग्राफी के लिए अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल के मरीज की मदद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए धनवंतरी अस्पताल के मरीज की मदद, डॉ. हेडगेवार अस्पताल के मरीज की मदद क्लब द्वारा की गई है. इसके साथ ही क्लब द्वारा अनेक सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं. सभी संगीत प्रेमियो का संचालक चंद्रकांत पोपट ने आभार माना.