* बायोमेट्रिक प्रणाली शुरु करने के निर्देश
अमरावती/दि.27– नवनियुक्त जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने बुधवार को सुबह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचते ही विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें 93 अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयीन समय पर अनुपस्थित दिखाई दिए. अधिकारी समय पर कार्यालय में न पहुंचने पर उन्होेंने बंद पडी बायोमेट्रिक प्रणाली तत्काल शुरु करने के निर्देश दिए.
नवनियुक्त सौरभ कटियार ने सोमवार 24 जुलाई को पदभार संभालते ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट कर दिया था कि वे समय के पाबंद है और सुबह खुद 9.30 बजे कार्यालय पहुंच जाएंगे. तब से वह नियमित अपने समय पर कार्यालय पहुंच रहे हैं. बुधवार को कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने विभिन्न विभागों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. जिसमें वह 93 अधिकारी और कर्मचारी लेटलतीफ पाए गए. जिलाधिकारी के पूछने पर उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन बंद पडी है. अधिकारी और कर्मचारियों में अनुशासन लाने और ड्यूटी पर समय पर पहुंचने के लिए बायोमेट्रिक मशीन दुरुस्त कर तत्काल शुरु करने के निर्देश आस्थापना विभाग को दिए. जिलाधिकारी के यह निर्देश और औचक भेंट के कारण सभी अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है. सौरभ कटियार ने पदभार संभालने के बाद सभी अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी पर समय पर आने के निर्देश दिए है. उन्होंने हिदायत दी है कि दोबारा कोई कर्मचारी समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है.