अमरावती

आश्चर्यजनक! 10 छात्राओं को वीडियो कॉल कर अश्लिल हरकतें

अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपराध दर्ज

  • गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.23 – शहर की एक संस्था में पढने वाली करीब 10 छात्राओं को पिछले दो दिन से चार अज्ञात मोबाइल क्रमांक से वीडियो कॉल आ रहे है. छात्राओं व्दारा कॉल रिसीव करते ही सामने वाला बहुत ही गंदे और अश्लिल चित्र दिखाता है. यह चौकाने वाली घटना सोमवार 21 मार्च की शाम गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र में उजागर हुई.
पीडित सभी छात्राएं एक ही संस्था में पढती है. उन्हें 20 मार्च से कॉल व वीडियो कॉल आ रहे हैं. छात्राओं को पहले फोन आये. उसके बाद अब वीडियो कॉल आने लगे. छात्राओं व्दारा वीडियो कॉल रिसीव करते ही सामने वाला अश्लिल हरकतें कर गंदे चित्र भी दिखाता है. विक्षिप्त कृत्य की वजह से छात्राएं घबरा गई है, ऐसा मामला पहले एक छात्रा के साथ हुआ, इसके बाद चरणों-चरणों में उस छात्रा अन्य छात्राओं के मोबाइल पर भी कॉल आने लगे. उन छात्राओं को भी अश्लिल तस्वीरें दिखाई जाने लगी, इतना ही नहीं तो अश्लिल मैसेज भी भेजे गए. यह सभी छात्राएं 20 से 28 वर्ष आयु की हैं. एक ही संस्था की छात्राओं को परेशान करने वाला विक्षिप्त व्यक्ति कोैन है, ऐसा कृत्य करने वाला अकेला है या उसके साथ अन्य लोग शामिल है. इन छात्राओं का मोबाइल नंबर कहा से मिला, ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है, इस मामले की गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी गई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात मोबाइल क्रमांक धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की हेैं.

Back to top button