अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंधेरी गलियों में हवाई आंख से खाकी द्बारा निगरानी

विधानसभा चुनाव 2024

* पुलिस ने बनाई दो टीम
* अगले पखवाडे भर रोज रात को प्रत्येक गतिविधि होगी ड्रोन में कैद                                                                                        अमरावती/ दि. 4 – पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उपलब्ध तकनीक का उपयोग करते हुए कडी निगरानी का निर्णय किया है. इसके वास्ते अगले 15 दिन पांच थानों के सेन्सेटीव पैकेट पर ड्रोन कैमरा से विशेष दल निगरानी रखेंगे. यह वॉच चुनावी काल में वोटर्स को लुभाने शराब और पैसा बांटनेवालों पर रहेगा. इसकी रोकथाम के लिए डीसीपी झोन 1 और झोन 2 सागर पाटिल व गणेश शिंदे के नेतृत्व में दो खास पथक बनाए गये हैं. सूत्रों ने दावा किया कि अमरावती में इस तरह की निगरानी पहली बार हो रही है. जिससे सुनसान और अंधेरी गलियों में होनेवाले रात के क्रियाकलाप पुलिस की नजरों में रहेंगे. प्रत्येक हरकत ड्रोन कैमरा में दर्ज होगी.
* आम शिकायत
चुनाव दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक दल और नेतागण तथा उनके गुर्गे तरह-तरह के प्रलोभन देते हैं. उसी प्रकार कई दल और नेता सीधे शराब, पैसा और उपहार बांटते हैं. यह अत्यंत सामान्य शिकायत कही जा सकती है. फिर भी इस तरह की घटनाएं होने के दावे किए जाते रहे हैं. ऐसे में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने चाक चौबंद व्यवस्था का निर्णय क्रियान्वित करने के लिए दो पथक नियुक्त किए हैं.
* बनाए पांच थाना क्षेत्र में सेन्सेटीव पैकेट
राजापेठ, सिटी कोतवाली, गाडगेनगर, नागपुरी गेट और बडनेरा इन थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेन्सेटीव पैकेट का अवलोकन किया. गलियों और एरिया को चिन्हित किया. वहां अगले पखवाडे भर दो विशेष दल ड्रोन कैमरा लेकर देर रात तक निगरानी रखेंगे. यह निगरानी रिपोर्ट दोनों डीसीपी सागर पाटिल एवं गणेश शिंदे को सौंपी जायेगी. वे रिपोर्ट के आधार पर अपना अहवाल सीपी रेड्डी को सौपेंगे. चुनाव वॉच के रूप में रात के वक्त शराब, पैसे और अन्य प्रकार के प्रलोभन पर खाकी की कडी नजर रहेगी, ऐसा माना जा रहा है.

 

 

Related Articles

Back to top button