अमरावती

गुरूदेव नगर में डेंगू रोग को लेकर किया गया सर्वे

राष्ट्रीय मलेरिया व हत्तीरोग नियंत्रण पथक द्वारा दिए गये निर्देश

गुरुकुंज मोझरी प्रतिनिधि/दि.२६ – राष्ट्रीय मलेरिया व हत्तीरोग सहायक संचालक डॉ. राम भंडारी के आदेश पर जिला मलेरिया अधिकारी मुंदे, जिला हत्ती रोग अधिकारी डॉ. जुनेद के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय हत्तीरोग नियंत्रण पथक (National Elephant Disease Control Squad) अंतर्गत आनेवाले उपपथक तिवसा व नेरपिंगलाई द्वारा गुरूदेव नगर में डेंगू का मरीज मिलने पर सर्वेक्षण कर गप्पी मछलियां छोड़ी गई व छिड़काव किया गया. पथक द्वारा सर्वेक्षण किया गया जिसमें जांच के लिए जिला मलेरिया अधिकारी व जिला हत्तीरोग अधिकारी ने गांव को भेंट दी और आवश्यक निर्देश भी दिए. इस समय तकनीकी विभाग प्रमुख दातीर, स्वास्थ्य सहायक वी.के. राठोड, गवई सर, स्वास्थ्य कर्मी राठोड, पीएम भालेराव, नियमित क्षेत्र कर्मचारी एम.डी.पाटणे, ए.एस.चव्हाण, एस.बी. दरूड, विशाल पांडे, देवेन्द्र संभे, श्रीकृष्ण बिजवे, आठवले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button