जिले में ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ का सर्वे शुरु
शासन द्वारा भेजी गई सूचीनुसार अनेक महिला होगी अपात्र

अमरावती /दि.22– निकष में न बैठनेवाली महिला को ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ से कम कर दिया जाएगा, शासन की ओर से जिन महिलाओं के पास फोरविलर है, ऐसी लाभार्थी महिलाओं के नाम की सूची प्रत्येक जिले में भिजवाई गई है. उसी के अनुसार सर्वे शुरु कर दिया गया है. सर्वे के पश्चात रिपोर्ट आने के बाद जिले में कितनी लाडली बहना योजना के लिए अपात्र है, यह जल्द ही दिखाई देगा.
राज्य की महिलाओं को आर्थिक रुप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ शुरु की गई थी. जिसमें पात्र महिलाओं को 1500 रुपए दिए गए. अब तक 9 किश्ते महिलाओं के खाते में जमा की गई. विधानसभा चुनाव के पहले महायुति सरकार ने लाडली बहनों को 1500 रुपए की बजाए 2100 रुपए देने की घोषणा की थी. जिसमें अब 2100 रुपए प्रति माह देने के पूर्व निकष में न बैठते हुए लाभ लेनेवाली महिलाओं का सर्वे शुरु कर दिया गया है. अब योजना से अपात्र करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है.
* महिला व बालकल्याण विभाग के पास सूची उपलब्ध
राज्य शासन ने मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना अंतर्गत निकष में न बैठनेवाली जिले की 10 हजार 764 लाडली बहनों की सूची उपलब्ध करवाई है.
* अंगणवाडी सेविका व आरटीओ विभाग द्वारा की जाएगी जांच
राज्य शासन ने जिन लाडली बहनों के पास कार है उनकी सूची आंगणवाडी सेविका और आरटीओ को सौपी है. आरटीओ विभाग और आंगणवाडी सेविका द्वारा जांच की जाएगी.