अमरावती

चुनाव विभाग की तरफ से वरिष्ठ मतदाताओं का सर्वेक्षण

अभियान के तहत शतक पूर्ण किए 1667 मतदाताओं की विशेष जांच की

अमरावती/दि.24– लोकसभा, विधासभा व स्थानीय स्वराज्य संस्था की आगामी चुनाव की तैयारी चुनाव आयोग की तरफ से शुरु की गई है. मतदाता सूची अचूक करने के प्रयास के एक भाग के रुप में वर्ष 2023 की मतदाता सूची में 80 वर्ष ये अधिक आयु वाले मतदाताओं की जांच की जा रही है. 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2023 की जानकारी के मुताबिक 23 लाख 87 हजार 315 मतदाता है. इनमें से 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या वर्तमान में 1667 हैैं, जिले में 23 लाख 87 हजार 315 मतदाता है. इसमें 100 वर्ष पूर्ण किए मतदाताओं की संख्या 1667 हैं. मतदाता सूची में पारदर्शीता लाने के लिए जिला चुनाव शाखा ने तहसील चुनाव विभाग और विधानसभा निहाय मतदाता सूची जांच का काम हाथ में लिया है. आगामी समच में लोकसभा, विधानसभा चुनाव होने वाले है. इस पृष्ठभूमि पर केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता सूची अपडेट की जा रही है. जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 66 हजार 124 मतदाताओं का चुनाव कर्मचारियों के जरिए सर्वेक्षण किया जा रहा है. जिले में 12 लाख 31 हजार 177 पुरुष तथा 11 लाख 56 हजार 56 महिला और 82 तृतीयपंथी मतदाताओं का समावेश है. जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के 66 हजार 124 मतदाता है.

* मतदाताओं का विशेष जांच अभियान शुरु
जिला चुनाव विभाग व्दारा बीएलओ के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का विशेष जांच अभियान वर्तमान में शुरु है. इसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के स्थलांतरित अथवा मृत मतदाताओं के नाम कम करने की प्रक्रिया शुरु है. आगामी माह के अंत में यह प्रक्रिया पूर्ण होगी.
– श्याम देशमुख, नायब तहसीलदार, चुनाव विभाग

* विधानसभा निहाय शतक पार किए मतदाता
धामणगांव रेलवे 139
बडनेरा 423
अमरावती 345
तिवसा 251
दर्यापुर 154
मेलघाट 106
अचलपुर 69
मोर्शी 180
कुल 1667

* आयु के मुताबिक मतदाता संख्या
80 से 89 वर्ष 66124
90 से 99 वर्ष 15221
100 वर्ष से अधिक 1667

 

Related Articles

Back to top button