पीआर कार्ड संबंधित सर्वे कार्य को गति दी जाए
युकां उपाध्यक्ष गुड्डू हमीद ने आयुक्त से की चर्चा
अमरावती /दि. १- सरकार द्वारा विविध योजनाएं चलाई जाती है. इनमें से पीएम आवास योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलें, इसके लिए पीआर कार्ड जरूरी है. शहर के पश्चिमी क्षेत्र के नागरिक पीआर कार्ड से वंचित है. इसलिए पीआर कार्ड संबंधित सर्वे के कार्य को गति दी जाए, यह मांग यहां के नागरिक कर रहे है. नागरिकों ने युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गुड्डु हमीद के नेतृत्व में मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर व सेवानिवृत्त सर्वे अधिकारी सिरगावंडे से मुलाकात की. तथा इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की. पश्चिमी क्षेत्र के पठाण पुरा, पाटी पूरा, कमेला ग्राउंड व धर्मझंडी में पीआर कार्ड संबंधित सर्वे वर्ष २०२१ में हो चुका है. लेकिन अब तक यह काम पूरा नहीं हुआ. जिसकी वजह से सरकारी योजना का लाभ इन क्षेत्रों के नागरिकों को नहीं मिल रहा है. पीएम आवास योजना के लाभ से क्षेत्रवासी वंचित है. इसलिए इस विषय को लेकर नागरिकों ने गुड्डु हमीद से चर्चा की थी. जिसके बाद यह विषय मनपा के आयुक्त के समक्ष रखा गया. और इस समस्या का समाधान करने की मांग की गई.