अमरावतीमहाराष्ट्र

तीन गांवों में बंद अवस्था में पडे हैंडपंप का सर्वे करें

दत्ता पाटिल कुंभारकर की मांग

दर्यापुर/दि.16– दर्यापुर के कई गांव में हैंडपंप खराब अवस्था में पडे है. नगर परिषद प्रशासन ने जिन गांव में हैंडपंप बंद पडे है उन गांवों का सर्वे कर हैंडपंप की दुरुस्ती करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता, युवा सामाजिक एकता संगठन के अध्यक्ष तथा कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष दत्ता पाटिल कुंभारकर ने की है. एक समय ऐसा था कि दर्यापुर नगर परिषद में 15-15 दिन तक पानी नहीं मिलता था. आज समय बदल गया और शहर वासियों को नियमित जलापूर्ति होने लगी. तहसील के बाभली, बनासो,दर्यापुर इन तीनों स्थानों पर नप ने जगह-जगह बोरवेल किए है. और इस पर हैंडपंप भी लगाए है. लेकिन आज कई हैंडपंप बंद होकर जंग खा रहे है. ऐसे स्थानों का सर्वे कर हैंडपंप की सामग्री नप ने निकालकर यह सामग्री आवश्यकता नुसार उपयोग में लाने का सुझाव दत्ता पाटिल कुंभारकर ने नगर परिषद को दिया है.

Related Articles

Back to top button