अमरावतीमहाराष्ट्र

तहसिल में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वेक्षण

बेघर, कच्चे घर वालों से पंजीयन का आवाहन

* जांच के बाद जारी कि जाएगी पात्र नागरिकों की सुची
नांदगांव खंडेश्वर/दि.19– पंचायत समिती की सिमा अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण-2 अंतर्गत पात्र परिवारों का सर्वेक्षण संपूर्ण तहसिल में शुरू कर दिया गया है. इस योजना के माध्यम से बेघर, कच्चे घर, व किराए से रहने वाले सभी पात्र नागरीकों की नई सुची तैयार कि जाएगी.
अवास प्लस सर्वेक्षण 2018 की प्रतिक्षा सुची में समाविष्ट न रहने वाले और सिस्टीम व्दारा अपात्र ठहराये गए लेकिन निकश के अनुसार पात्र रहने वाले परिवारों का इस सर्वेक्षण में समावेश किया जाएगा. इसके लिए पंचायत समितीे की गुट विकास अधिकारी डॉ स्नेहल शेलार ने सभी संबंधित ग्रामपंचायत के अधिकारीयों को सुचना दि है. सर्वेक्षण व्दारा पात्र लाभार्थीयों कि नई सुची तैयार कर उन्हे योजना में समाविष्ट करने का नियोजन किया गया है.
इस अवसर का लाभ लेने के लिए तहसिल के सभी बेघरो को पंजीयन करने का आवाहन किया गया है. इसके लिए ग्रामपंचायत कार्यालय से संपर्क साधकर पंजीयन करवाए. पंजीयन करवाए जाने के बाद सर्वेक्षण व्दारा लाभार्थीयों कि पात्रता कि जांच कर सुची में समाविष्ट करने कि प्रक्रिया पुर्ण की जाएगी. सभी ग्रामपंचायत अधिकारीयों को इस सर्वेक्षण में सक्रिय सहभाग लेकर लाभार्थीयों कि जानकारी संकलित करने के निर्देश दिए गए है. अधिक जानकारी के लिए अपने ग्रामपंचायत कार्यालय से संपर्क साधे ऐसा आवाहन गूट विकास अधिकारी डॉ. स्नेहल शेलार, सहाय्यक गुट विकास अधिकारी संजय झंझाड, विस्तार अधिकारी विठ्ठल जाधव, निलेश ठाकरे ने किया है.

Back to top button