अमरावती

डेंग्यू हॉटस्पॉट रहनेवाले गांवों में होगा सर्व्हे

 जिप सीईओ ने की हालात की समीक्षा

  • डेंग्यू संक्रमितों की संख्या 19 से अधिक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – कोविड संक्रमण की दूसरी लहर निपट जाने के बाद अब डेंग्यू व मलेरिया के मरीज ग्रामीण क्षेत्रों में पाये जाने लगे है तथा अचलपुर, तिवसा व चिखलदरा तहसील के कई गांव डेंग्यू के लिहाज से हॉटस्पॉट साबित हो रहे है. ऐसे में इन गांवों में डोअर टू डोअर सर्व्हेक्षण करने का आदेश सोमवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा ने जिप के स्वास्थ्य अधिकारी को दिये है.
जिले के ग्रामीण इलाकों में विगत कुछ दिनों से डेंग्यू व मलेरिया के मरीज पाये जाने लगे है. जिसके तहत विगत जून माह में डेंग्यू के 6 मरीज पाये गये थे और जुलाई माह में मरीजों का आंकडा 19 पर जा पहुंचा. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्या कदम उठाये जा रहे है, इसकी जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी व जिला मलेरिया अधिकारी सहित मेलघाट, अचलपुर व तिवसा क्षेत्र के तहसील स्वास्थ्य अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई गई. इन तीनों तहसीलों में मरीज संख्या अधिक रहने की वजह से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कडी नजर रखी जा रही है. यहां पर सर्वेक्षण किये जाने के साथ-साथ अन्य तहसीलों में भी सर्वेक्षण अभियान चलाया जायेगा. ऐसी जानकारी सीइओ अविश्यांत पंडा द्वारा दी गई. इस बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी, डॉ. बी. एस. वावरे, पीएमओ डॉ. सतीश प्रधान, डॉ. किरण शिंदे, ज्योत्सना पोटपीटे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button