अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में 30 वर्षो बाद हुआ सूर्ययाग

कुर्‍हा में भारतीय परिवार का आयोजन

* संत ज्ञानेश्वर संजीवन समाधि समारोह
* 21 पुरोहितों व्दारा मंत्रोच्चार
कुर्‍हा/दि.22– संत ज्ञानेश्वर संजीवन समाधि समारोह का यहां विठ्ठल मंदिर में विशेष आयोजन किया गया. विधायक श्रीकांत भारतीय और उनके अनुज तुषार भारतीय तथा पूरे भारतीय परिवार ने अपने कुटूंब की 250 वर्षो की परंपरा अनुसार यह आयोजन किया. जिसमें इस बार सूर्ययज्ञ का आयोजन किया गया. जिले में 30 वर्ष पहले अचलपुर में जुगादे परिवार ने सूर्ययाग करने की जानकारी हैं. बहरहाल 15-19 नंवबर दौरान नित्य रुप से 1400 सूर्य आवर्तन किए गए. उसी प्रकार हवन में 140 आवर्तन किए गए.
* 21 पुरोहितों व्दारा मंत्रोच्चार
भारतीय परिवार की यह चौथी पीढी हैं. जो ज्ञानेश्वर महाराज संजीवन समाधि समारोह आयोजित करने के साथ सप्ताहभर विविध अनुष्ठान करती आई हैं. इससे पूर्व तीन यज्ञ वहां सुसपंन्न हुए हैं. उसमें शतचंडी और विष्णु महायज्ञ तथा इस बार सूर्ययज्ञ किया गया. विशेष रुप से 21 पुरोहित आमंत्रित किए गए. जिसमें अमरावती के साथ ही नागपुर, सूरत, वर्धा और माहुर के पुरोहितों का समावेश रहा. आचार्य शुभम बेडेकर और आचार्य नितिन केदार मुख्य रुप से मार्गदर्शन किया.
* पालखी की समारोह
सप्ताह अंतर्गत 18 व 19 नवंबर को हवन हुआ. उसी प्रकार सोमवार को पालखी यात्रा निकाली गई. विठ्ठल मंंदिर से यह पालखी प्रसिद्ध और प्राचिन हुनमान मंदिर पहुंची. जहां दहीहांडी, भारुड और फुगडी जैसे परंपरागत आयोजन हुए. सप्ताह में समस्त भारतीय परिवार और उनके निमंत्रित उत्साह से सहभागी हुए.

 

Related Articles

Back to top button