अमरावती

शहर मेें 10 मई से निवासी सुसंस्कार शिविर का आयोजन

श्री गुरुदेव सेवा मंडल का उपक्रम, पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती/दि.6 – वंदनीय राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज की ग्रामगीता तत्व प्रणाली के अनुसार जीवन शिक्षण का प्रशिक्षण देने हेतु आज सभी गांव, तहसील व जिलास्तर पर बाल संस्कार शिविर का अयोजन करना बेहद जरुरी हो गया. क्योंकि आज के आधुनिक युग में सदाचार, सद्गुण, सहनशिलता, अपने से बडों का सम्मान, माता-पिता की सेवा, अनुशासन, शिष्टाचार व इमानदार व्यवहार आदि संस्कारों से नई पीढी के बच्चे दूर हो रहे है. इस बात के मद्देनजर श्री गुरुदेव सेवा मंडल द्बारा आगामी बुधवार 10 मई से शनिवार 20 मई तक कक्षा 5 वीं से 12 वीं के छात्र-छात्राओं हेतु सुसंस्कार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में गुरुदेव सेवा मंडल के अमरावती शहर पदाधिकारियों द्बारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 10 मई से 20 मई तक इस शिविर का आयोजन पुराना बायपास रोड स्थित सरस्वती विद्यालय में होने जा रहा है. जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले विभिन्न गणमान्यों द्बारा उपस्थित रहकर शिविर में शामिल छात्राओं का ग्रामगीता के अनुसार मार्गदर्शन किया जाएगा. साथ ही इस शिविर में बौद्धिक व व्यक्तिमत्व विकास, भाषण कौशल्य, पाक कला, भजन, संगीत, सामूदायिक ध्यान व प्रार्थना तथा महापुरुषों के जीवन चरित्र दर्शन आदि विषयों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस शिविर की सफलतार्थ शिविर प्रमुख जयश्री माथने, कल्पना कनसे, शीतल मेटे, तृप्ति सिंहे, संगीत शिक्षक ज्ञानेश्वर केसाले, क्रीडा शिक्षक अंजलि चाफेकर, योग व प्राणायाम शिक्षक स्नेहा अनासाने तथा आर्ट व क्राफ्ट प्रशिक्षक रुपाली वानखडे द्बारा महत प्रयास किए जा रहे है. साथ ही इस शिविर के आयोजन को सफल बनाने हेतु श्री गुरुदेव सेवा मंडल (अमरावती शहर) रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी व सरस्वती विद्यालय की ओर से भरपूर सहयोग मिल रहा है.
इस पत्रकार परिषद में शिविर प्रमुख जयश्री माथने सहित लोकसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगेश खोंडे, उपाध्यक्ष भाउराव बगाडे, बापूराव तालन, सचिव विजय माथने तथा मार्गदर्शक प्रकाश तारेकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button