अमरावतीमहाराष्ट्र

हादसे में घायल सुसर्दा के छात्र की मृत्यु

आश्रमशाला में अव्यवस्था का आलम हुआ उजागर

धारणी/दि.15– सुसर्दा आदिवासी आश्रमशाला के 4 छात्र विगत 3 मार्च की रात अनुमति लिए बिना धारणी मार्ग से चित्री की ओर जा रहे थे. इसी बीच खाई में बाइक गिरने से 4 छात्र घायल हुए थे, जिनमें से रुमालसिंग अहिर्‍या (16) की नागपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हुई.
शहर से सटे सुरुंग नाले के समीप कारा खाई में बाइक नं.एमएच 27 सीएस 8921 गिरकर उस पर सवार 4 छात्र घायल हुए थे. उन्हें पहले अमरावती और बाद में नागपुर रेफर किया गया. उनमें से रुमालसिंग रामसिंग अहिर्‍या (हीराबंबई) की मृत्यु हुई. शुभम प्यारसिंग रावत (18) का फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं तीसरा घायल छात्र प्रदीप मोरे स्वस्थ होकर अपने घर लौटा है. ज्ञात रहे कि, सुसर्दा की आश्रमशाल की मुख्याध्यापक व अनेक कर्मचारी धारणी में रहकर रोजाना अप-डाउन करते है. अधीक्षक हमेशा छात्रों की ओर अनदेखी करने का आरोप किया जा रहा है. इस वजह से छात्र रात-बेरात यहां-वहां भटकते दिखाई देते है. 3 मार्च को दुर्घटनाग्रस्त तीनों छात्र बाहर जाने की कोई जानकारी आश्रमशाला प्रशासन के पास नहीं थी. जिससे इस आश्रमशाला में अव्यवस्था का आलम प्रकाश में आया है.

Back to top button