सुश आसरा ने सदा शांति आश्रम में मनाया होली मिलन

अमरावती /दि.1– सामाजिक कामों में हमेशा अग्रसर रहने वाले सुश आसरा फाउंडेशन ने स्थानीय चिलम छावणी परिसर स्थित सदा शांति आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ मिलकर होली मिलन मनाया और इस अवसर पर सदा शांति आश्रम में रहने वाले बच्चों को बर्गर व मिठाई बांटकर उन्हें होली के पर्व की खुशियां दी गई.
इस उपक्रम में सुश आसरा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा निशी चौबे सहित प्रीति दुबे, सारिका मिश्रा, दीपिका तिवारी, पूजा तिवारी, प्रीति मिश्रा, मनीषा तिवारी, सपना मजेठिया, काजल जोशी, कांचन त्रिपाठी, संचिता दुबे, प्राप्ति घोटकर, प्रियंका देशपांडे-बोदलकर, आशीष मिश्रा, सचिन मजेठिया आदि ने सहयोग देने के साथ ही प्रत्यक्ष हिस्सा भी लिया.