अमरावती

सुश आसरा फाउंडेशन का गरबा रहा शानदार

रोटरी भवन में महा सप्तमी पर हुआ भव्य आयोजन

अमरावती /दि.23– सामाजिक कामों में हमेशा ही अग्रसर रहने वाले सुश आसरा फाउंडेशन द्बारा विगत शनिवार 21 अक्तूबर की शाम नवरात्रोत्सव की महासप्तमी पर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय जाफरजीन कम्पाउंड स्थित रोटरी भवन में एक दिवसीय गरबा उत्सव का आयोजन किया गया. जो बेहद भव्य दिव्य व शानदार रहा. इस गरबा उत्सव में यूथ आईकॉन अवॉर्ड से पुरस्कार अजिंक्य कापसे तथा मिस महाराष्ट्र रहने वाली संस्कृति भोवालू बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. जिनके हाथों अलग- अलग आयु गुट में बेहतरीन गरबा करनेवाली महिलाओं व युवतियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ विधिज्ञ एड. छाया मिश्रा व सामाजिक कार्यकर्ता सोनल राठी ने परीक्षक की भूमिका निभाते हुए विजेता स्पर्धकों का चयन किया.

महासप्तमी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित यह गरबा शनिवार की शाम 7 से शुरू हुआ, जो रात 10 बजे तक चला. इस गरबा उत्सव में ख्यातनाम गायिका प्रतीक्षा भारदे द्बारा अपनी टीम और लाइव बैंड के जरिए गरबा गीतों की संगीतमय प्रस्तूति दी गई. जिस पर रोटरी भवन में उपस्थित सभी महिला व युवतियों ने जमकर थिरकते हुए करीब 3 घंटे तक गरबा खेलने का आनंद लिया. जिसके उपरांत बेहतरीन गरबा प्रस्तुति देनेवाली महिलाओं व युवतियों को गणमान्य अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया. करीब 3 घंटे तक चले इस गरबा आयोजन के उपरांत सुश आसरा फाउंडेशन द्बारा सभी उपस्थितों को साबुदाना खिचडी व केले का फलाहार वितरित किया गया.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे एवं प्रीति दुबे, सारिका मिश्रा, कंचन त्रिपाठी, मनीषा तिवारी, सारिका तिवारी, दीपिका तिवारी, संचिता दुबे, प्राप्ति घोटकर, मोनिका गुप्ता, तृषा चौबे, एकतासिंह अरोरा, पायल तिवारी, सपना मजेठिया, प्रियंका देशपांडे (बोदलकर) सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने महत प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button