अमरावती

सुश आसरा ने की छप्पनभोग पूजा

चौबे निवास पर हुआ श्रीगणेश पूजन

अमरावती/दि.29– सामाजिक कामों में सदैव अग्रसर रहने वाले सुश आसरा फाउंडेशन ने 10 दिवसीय गणेशोत्सव के समापन अवसर पर छप्पन भोग का नैवैद्य अर्पित करते हुए विघ्नहर्ता विनायक श्रीगणेश का बडे भक्तिभाव के साथ पूजन किया.
सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे के निवासस्थान पर आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक रवि राणा की माताजी सावित्रीदेवी राणा तथा युवा स्वाभिमान पार्टी की मार्गदर्शिका अनुपमा राणाके हाथो छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित करते हुए गणेश पूजन किया गया और फिर सभी उपस्थित भाविक श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरीत किया गया. जिसका सभी उपस्थितों ने बडी ही श्रद्धा के साथ लाभ लिया. इस अवसर पर शिव आश्रय वेलफेअर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विजय चौबे व स्वयंसिद्ध महिला उद्योजकता अभियान की संचालिका मोनिका उमक विशेष तौर पर उपस्थित थे.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सुश आसरा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा निशी चौबे सहित प्रीति दुबे, सारिका मिश्रा, दिपिका तिवारी, मनीषा तिवारी, कांचन त्रिपाठी, संचिता दुबे, प्राप्ती घोटकर, मोनिका गुप्ता, सरिका तिवारी, तृषा चौबे, एकता सिंग अरोरा, पायल तिवारी, सपना मजेठिया, प्रीती साहू, जयश्री चांडक, प्रियंका देशपांडे (बोदलकर) आदि ने महत प्रयास किए.

Back to top button