अमरावती

सुश आसरा फाऊंडेशन ने मनायी अनूठी होली

झुग्गी-झोपडियों में जाकर बांटी खुशियां

अमरावती/दि.22- हमेशा ही विभिन्न सामाजिक कामों में बढचढकर हिस्सा लेनेवाले सूश आसरा फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष घरकाम करनेवाली महिलाओ एवं उनके बच्चो के साथ होली का उत्सव मनाया गया. इसके तहत सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे एवं उनके पदाधिकरियो ने रविवार 20 मार्च को चौरे नगर स्थित झुग्गी झोपडियों में जाकर घरकाम करनेवाली महिलाओंव उनके बच्चों को त्यौहार की शुभकामनाएं देने के साथ ही रंग, गाठियां व मिठाईयां बांटी.
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा निशी चौबे सहित प्रीती दुबे, सारिका मिश्रा, कविता आडतिया, मनीषा तिवारी, काजल जोशी, प्राप्ति घोटकर, नमिता तिवारी. कांचन त्रिपाठी स्वाती शिंगणजूडे व तृषा चौबे आदि उपस्थित थीं.

Back to top button