अमरावती/दि.10 – सामाजिक कामों में हमेशा ही अग्रसर रहने वाले सुश आसरा फाउंडेशन ने इस बार होली एवं विश्व महिला दिवस का औचित्य साधते हुए दोनों ही मौकों को बडे अनूठे ढंग से मनाया. जिसके तहत रोजनदारी पर काम करने वाली मेहनतकश महिलाओं के लिए प्रियंका देशपांडे की संकल्पना व सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सभी मेहनतकश महिलाओं का ब्लड (हिमोग्लोबिन) चेकअप व बॉडी चेकअप किया गया. साथ ही 50 फीसद डिस्काउंट वाले हेल्थ कार्ड भी बांटे गए. इसके साथ ही इन महिलाओं के साथ उपस्थित बच्चों के लिए होली का आयोजन किया गया था. जिसमें सुश आसरा फाउंडेशन की महिला सदस्याओं ने इन बच्चों को अबीर गुलाल लगाने के साथ ही मिठाई, गांठी, फरसान, चॉकलेट आदि वितरीत किए, जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया.
इस अवसर पर सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे, प्रीति दुबे, सारिका मिश्रा, दीपाली शाहकार, मनीषा तिवारी, दिपिका तिवारी, अनुभूति टवलारे, कांचन त्रिपाठी, संचिता दुबे, निधि अवस्थी, प्राप्ती घोटकर, मोनिका गुप्ता, नमीता तिवारी, तृषा चौबे, सपना मजेटिया, अनुभूति टवलारे, एकतासिंह अरोरा, पायल तिवारी, वी. साक्षी ठाकुर, प्रियंका देशपांडे (बोदलकर), स्वाति शींगनजुडे, काजल जोशी आदि उपस्थित थे.