अमरावतीमहाराष्ट्र
सुश आसरा ने किया सौरभ अभ्यंकर का सत्कार

अमरावती /दि.1– सामाजिक कामों में हमेशा अग्रसर रहने वाले सुश आसरा फाउंडेशन द्वारा गत रोज एमटीवी के हसल-3.0 कार्यक्रम में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते दूसरे स्थान पर रहने वाले अमरावती के रैपर सौरभ अभ्यंकर का इस उपलब्धि हेतु भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही सौरभ अभ्यंकर को आगे के लिए भी अपने शुभकामनाएं दी गई.
इस अवसर पर सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे सहित प्रीति मिश्रा, आशीष मिश्रा, प्रदीप दांडेकर व जुगलकिशोर ओझा आदि उपस्थित थे.