सुश आसरा फाउंडेशन ने मनाया बाल दिवस

अमरावती/दि.15 – स्थानीय सदाशांती आश्रम में सुश आसरा फाउंडेशन द्बारा गत रोज बडे हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस मनाया गया. इस समय सुश आसरा फाउंडेशन की ओर से सदाशांती आश्रम में उपस्थित सभी छात्राओं को पिज्जा व स्वेटर वितरीत किये गये और बच्चों के साथ विभिन्न तरह के खेल आयोजित करते हुए आनंदोत्सव मनाया गया. जिसके चलते सभी बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दिखाई दी.
इस अवसर पर सुश आसरा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष निशी चौबे, प्रीति दुबे, सारिका मिश्रा, कविता आडतिया, दीपिका राम तिवारी, मनीषा तिवारी, काजल जोशी, नमिता तिवारी, कांचन त्रिपाठी, संचिता दुबे, प्राप्ती घोटकर, स्वाती शिनगंजुडे, मोनिका गुप्ता, तृषा चौबे, सपना मजेटिया, स्वेता मिश्रा, नवनीता चक्रवर्ती, एकता सिंग अरोरा, पायल तिवारी, दिपाली शाहाकार, सरस्वती मिश्रा, निरंजन निकोसे, प्रदीप दांडेकर इत्यादी उपस्थित थे.