सुश-आसरा फाउंडेशन ने मनाया पर्यावरण दिवस
अमरावती/दि.7- हमेशा ही सामाजिक कामों में अग्रसर रहनेवाले सुश-आसरा फाउंडेशन द्वारा गत रोज बडी धूमधाम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. जिसके तहत पर्यावरण के संवर्धन और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संदेश देने के साथ ही जनजागृति की गई.
सुश-आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे की संकल्पना से आयोजीत इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष पूर्व पार्षद नूतन भुजाडे तथा बतौर प्रमुख अतिथी ख्यातनाम उद्योजिका मोनिका उमक उपस्थित थे. साथ ही इस समय सभी उपस्थित महिलाओं ने हरे रंग की साडी परिधान करते हुए पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया एवं ‘गो-ग्रीन’ का संदेश देते हुए पर्यावरण संवर्धन हेतु जनजागृति की.
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका प्रीती दुबे, सारिका मिश्रा, कविता आडतिया, मनीषा तिवारी, काजल जोशी, नमिता तिवारी, दीपिका तिवारी, कांचन त्रिपाठी, संचिता दुबे, प्राप्ति घोटकर, स्वाती शिंगणजूडे, मोनिका गुप्ता, तृषा चौबे, रिना मिश्रा, नंदिता मिश्रा, सपना मजेठीया, कांचन मीणा, सुप्रिया तिवारी, श्वेता मिश्रा, माही मुंदडा आदि सहित सुश-आसरा फाउंडेशन की सभी पदाधिकारी व सदस्याएं बडी संख्या में उपस्थित थी.