अमरावती

सुश आसरा फाउंडेशन ने किया फलाहार वितरण

आषाढी एकादशी पर्व पर दी भाविक श्रद्धालुओं को सेवा

अमरावती/दि.30 – सामाजिक कामों में हमेशा अग्रसर रहने वाले सुश आसरा फाउंडेशन द्बारा कल आषाढी एकादशी के पर्व पर स्थानीय रेल्वे स्टेशन रोड स्थित श्री गजानन-साईं मंदिर के समक्ष मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले भाविक श्रद्धालुओं को फलाहार वितरीत करते हुए उन्हें अपनी सेवा प्रदान की. इस उपक्रम के तहत सुश आसरा फाउंडेशन द्बारा मंदिर में आने वाले सभी भाविकों को साबुदाना खिचडी, छांछ व केले का वितरण किया गया.
इस अवसर पर सुश आसरा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष निशी चौबे, प्रीति दुबे, सारिका मिश्रा, दीपिका तिवारी, कंचन त्रिपाठी, संचिता दुबे, प्राप्ति घोटकर, मोनिका गुप्ता, तृषा चौबे, एकतासिंह अरोरा, पायल तिवारी, दीपाली शहाकार, डॉ. साक्षी ठाकुर व प्रियंका देशपांडे (बोदलकर) सहित फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. आषाढी एकादशी पर्व पर गुरुवार की शाम शुरु हुआ फलाहार वितरण का यह कार्य देर रात तक चलता रहा. विशेष उल्लेखनीय है कि, यह रहा कि, फलाहार वितरण का कार्य समाप्त होने के उपरान्त सुश आसरा फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाविक श्रद्धालुओं द्बारा प्रसाद ग्रहण पश्चात इधर-उधर फेंक दिए गए डिस्पोजेबल प्लेट व ग्लास को इकठ्ठा करते हुए डस्टबीन में लाकर डाला और फलाहार वितरण परिसर की सफाई करते हुए सभी को स्वच्छता एवं साफ-सफाई का संदेश भी दिया.

 

Related Articles

Back to top button