* विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ शानदार आयोजन
अमरावती/दि.7– सामाजिक कामों में हमेशा ही अग्रसर रहनेवाले सुश आसरा फाउंडेशन व्दारा विश्व पर्यावरण दिवस का औचित्य साधतते हुए, कल मंगलवार 6 जून को स्थानीय अंबिका नगर स्थित मनपा शाला क्रमांक 16 में विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधो को रोपा गया. साथ ही पूरे सालभर इन पौधो के संवर्धन की ओर ध्यान देने का संकल्प भी किया गया.
सुश आसरा फाउंडेशन की अध्यक्षा निशी चौबे की संकल्पना से आयोजित इस उपक्रम में ‘हमने यह ठाना है, घर-घर पेड लगाना है’ का ब्रिद वाक्य घोषित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ेेने पर्यावरण संवर्धन एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने का संकल्प दोहराया.
इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व पार्षद चेतन पवार, संगाबा अमरावती विद्यापीठ के पूर्व प्र-कुलगुरु डॉ. विजय चौबे, पूर्व सैनिक वसंत पाटिल, युवा स्वाभिमान रक्तदान समिति के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीरेंद्र उपाध्याय, स्वयंसिद्धा उद्योजकता विकास अभियान की संयोजिका प्रा. मोनिका उमक, सामाजिक कार्यकर्ता नितिन व्यास, सुरज मिश्रा, संगम गुप्ता, आशीष मिश्रा, रोशनी वाकोले तथा सुश आसरा फाउंडेशन के हर्षदा घोम, मेधा माड़वी, रेखा रिणवा, पूजा तिवारी, विनीत राजपूत, प्रीति दुबे, सारिका मिश्रा, कंचन त्रिपाठी, संचिता दुबे, नमिता तिवारी, कृतिका तिवारी, दीपाली शाहकार, मनीषा तिवारी, श्वेता मिश्री, तापती घोटकर, पायल तिवारी, बरखा बोज्जे, प्रीति मिश्रा, काजल जोशी, सपना मजेठिया व प्रियंका देशपांडे आदि सहित अनेकों पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित थे.