अमरावती

सुश आसरा फाउंडेशन ने किया डॉ. तोगडिया का स्वागत

तिवारी परिवार के आवास पर की भेंट

अमरावती/दि.8 – गत रोज अपने व्यस्ततम दौरे के बीच अशोका स्टेट बैंक कालोनी निवासी देवराज तिवारी के निवास्थान पर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया से तिवारी परिवार के आवास पर सुश आसरा फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्षा निशी चौबे व उनकी कार्यकारिणी ने भेंट की. इस समय डॉ. तोगडिया का भावपूर्ण स्वागत करने के साथ ही उन्हें निकट भविष्य में सुश आसरा फाउंडेशन द्बारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया. जिसे डॉ. तोगडिया ने सहर्ष स्वीकार किया. इस अवसर पर सुश आसरा फाउंडेशन की नमीता तिवारी, दिपीका तिवारी, संचिता दुबे, दिपाली शहाकार व मनीषा तिवारी आदि उपस्थित थे.

Back to top button