अमरावती

विदर्भ विज्ञान संस्था की छात्रा करुणा शर्मा का सुयश

बीएड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया

अमरावती प्रतिनिधि/दि.७ – स्थानीय शासकीय विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था की पदवीधर विज्ञान शाखा की छात्रा करुणा जयकिशन शर्मा ने बीएड प्रवेश परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. करुणा शर्मा ने गणित विषय में एमएससी करने के पश्चात शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य को लेकर शासन की राज्य समायिक परीक्षा दी थी. जिसमें उसने १५० में से १२६ अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की.
करुणा शर्मा ने राज्य में प्रथम आकर बहुमान प्राप्त किया. करुणा के पिता गणेशदास राठी विद्यालय में कार्यरत है, तथा मां किरण गृहणी है व करुणा एड. जुगलकिशोर शर्मा की भतिजी है. करुणा की सफलता पर विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था के प्राध्यापक वंृद व पुरुषोत्तम शर्मा, पूर्व डी.जी.एम. नवलकिशोर शर्मा तथा मित्र परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया.

Back to top button