दीवाने बाबा के परिवार द्वारा सुशील बजाज का स्वागत
13 वर्षो बाद अमरावती में जम्मा जागरण
अमरावती/दि.27– द्वारकाधीश के अवतार रामदेवबाबा के जीवन चरित्र जम्मा जागरण के स्वरूप बखान किया जाता है। राजापेठ स्थित रामदेव बाबा मंदिर में अमरावती जिला महेश्वरी युवा संगठन द्वारा रामदेवबाबा का जम्मा जागरण आयोजित किया गया था. हैदराबाद निवासी स्वर्गीय गोपालजी बजाज के सुपुत्र सुशील बजाज कलयुग के हरजी भाटी कहलाते हैं सुशील जी ने देश-विदेश में भी बाबा की ज्योत जलाई है अमरावती में 13 साल बाद सुशीलजी का आगमन हुआ।अपने मुखारविंद से बाबा की जीवनी के मुख्य परचे जन्म व ब्यावला व अनेक परचे व एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए. बाबा की सुंदर सी झांकी विजयजी जोशी द्वारा सजाई गई थी झांकी देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि साक्षात बाबा विराजमान है. कार्यक्रम के दौरान दीवाने बाबा के परिवार के सदस्यों ने दुपट्टा फूलों का हार व मोती की माला पहनकर स्वागत सत्कार किया गया. दीवाने बाबा के परिवार के सदस्यों ने आयोजक मंडल को सफल आयोजन की बधाई दी।विजय जोशी, सागर गुप्ता, श्रीरामअटल,कार्तिक व्यास, प्रणय साहू , सुमित बावरा आदि उपस्थित थे.