एनसीपी के दर्यापुर तहसील अध्यक्ष पद पर सुशील गावंडे की नियुक्ति
दर्यापुर/दि. 20– आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर दर्यापुर तहसील के शरद पवार एनसीपी में बदलाव किया गया है. दर्यापुर तहसील एनसीपी अध्यक्ष पद पर रायुकां के पूर्व जिलाध्यक्ष व दर्यापुर खरीदी-बिक्री संघ के संचालक प्रा. सुशील गावंडे की नियुक्ति की गई है. एनसीपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप राऊत ने यह नियुक्ति की है.
आगामी विधानसभा चुनाव में दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र पर एनसीपी शरद पवार गुट ने दावा किया रहने से तहसील का संगठन मजबूत करने की दृष्टि से प्रा. डॉ. सुशील गावंडे जैसे युवा और संयमी नेतृत्व की नियुक्ति कर एनसीपी ने अपनी चुनाव पूर्व तैयारी शुरु की है. नवनियुक्त अध्यक्ष प्रा. गावंडे यह राष्ट्रवादी युवक तथा विद्यार्थी कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष है. दर्यापुर तहसील खरीदी-बिक्री संघ के संचालक है. वे जिले के सामाजिक व सांस्कृतिक सहित पार्टी के कला, क्रीडा व सांस्कृतिक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी सक्रियता से संभाल रहे है. सुशील गावंडे ने अपनी इस नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष प्रदीप राऊत व एनसीपी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल का आभार माना है. प्रा. गावंडे की इस नियुक्ति पर शहराध्यक्ष हेमंत देशमुख, दर्यापुर विधानसभा अध्यक्ष बालासाहेब चर्हाटे, ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष विजय हावरे, राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवराज वाकोडे, प्रवक्ता एड. संजय भोंडे, उपाध्यक्ष मनोज अर्मल, ओबीसी सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष मंगेश भटकर, प्रा. गार्गेय आवारे, न.प. के पूर्व शिक्षा सभापति अमोल गहरवाल, सेवा सहकारी सोसायटी के उपाध्यक्ष अनंत राऊत, किरण अरबट, कपील पोटे, अनिल जलमकर, प्रा. अनिरुद्ध होले, अतुल कान्होलीकर, योगेश धर्माले, सतीश चरपे आदि ने अभिनंदन किया है.