अमरावती

सुशील कुमार हेमराजानी की इमानदारी

यात्री की मिली बैग रेलवे पुलिस के जरिए वापस लौटाई

* बडनेरा जीआरपी का प्रशंसनीय कार्य
अमरावती/दि.18– बाहरगांव जाते समय बडनेरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गुम हुई बैग गलती से अमरावती के एक कपडा व्यवसायी के पास चले जाने और उसके व्दारा रेलवे पुलिस को लौटाने के बाद साईनगर में रहनेवाले संबंधित व्यक्ति को वह बैग रेलवे पुलिस व्दारा लौटाई गई. व्यवसायी सुशीलकुमार हेमराजानी ने बैग लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है.
बडनेरा 15 अप्रैल शनिवार को मुंबई ट्रेन नं. 12111से बडनेरा से दादर जाने वाला मुसाफिर प्रवीण रामभाऊ बाबुलकर, प्लेटफार्म पर अपनी बैग छोड़ कर पानी पीने के लिए प्याऊ पर गया. वापस आने पर उन्हें अपनी लाल कलर कि बैग दिखाई नहीं दी, जिसकी सूचना उसने जीआरपी पुलिस थाने में दी तथा अपना मोबाइल नंबर दे दिया था. उसी औटे पर अपना सामान लिए, अमरावती बिजीलैंड स्थित गुरुकृपा गारमेंटस के संचालक सुशीलकुमार बिशनदास हेमराजानी नामक व्यवसायी पुरी-अहमदाबाद गाड़ी के इंतजार में बैठे हुए थे. गाड़ी आने पर सुशील कुमार गड़बड़ी में वह बैग अपने साथ लेकर गाडी मे बैठ गए, ताला लगी वह बैग अपनी नहीं है. यह ध्यान में आते ही उन्होंने वह बैंग, संभाल कर रखी 1 दिन के पश्चात वापसी में उन्होंने, 17 अप्रैल सोमवार को ईमानदारी के साथ ताला लगी उस बैग को जीआरपी पुलिस स्टेशन में जमा करवा दिया. पोलीस संदिप भांदर्गे ने प्राथमिक भूमिका निभाते हुए, तत्परता के साथ, सबसे पहले प्रवीण रामभाऊ बाबुलकर को फोन द्वारा बैग मिल जाने की जानकारी दी. पश्चात उनके रिश्तेदार साईं नगर निवासी सुभाष खाटेकर से संपूर्ण जानकारी लेने के बाद वीडियो कॉल के जरिए पड़ताल कर ताला बंद लाल कलर की बैग एपीआय बोयने मेडम के मार्गदर्शन में तथा आरपीएफ जवान मेटकर के सहयोग से सुभाष खाटेकर को बैग सौंप दी गई. इस वक्त पीएसआय वरठे, पो,संदीप भांदर्गे,पो कुर्वे , पीएसआय गिरी,राजेश नागरे, राहुल हिरोडे, कनिरे आदि उपस्थित थे. प्रवीण रामभाऊ बाबुलकर व सुभाष खाटेकर ने सुशील कुमार हेमराजानी व बडनेरा जीआरपी पुलिस का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button