अमरावती

सुशीला व बेबी बीडकर जीवनगौरव पुरस्कार से सम्मानित

वरूड/ दि. 10-कई लोगों का जीवन संघर्षपूर्ण होता है. ऐसी कई महिलाएं है, जिन्हे विपरित हालातों को सामना करना पडा. कठिन स्थितियों का सामना कर उन्होंने समाज के सामने आदर्श निर्माण किया है. उनके द्वारा किए गए कार्यों का सम्मान समाजसेवी संस्थाएं करती है. वरूड तहसील के पुसला गांव की दो बहनें सुशीला और बेबी बीडकर को डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक जीवन गौरव पुरस्कार-2023 प्रदान किया गया.
इन दोनो बहनों के पिता नशेडी रहने से परिवार की जिम्मेदारी इन बहनों पर आ गई. पढ लिखकर नौकरी करने की उम्र में माता-पिता का निधन हो गया. पुश्तैनी 4 एकड खेती गांव से 10 किलोमीटर दूरी पर पंढरी जंगल परिसर में है. इतने दूर पैदल आना-जाना करते हुए दोनो बहनों ने सफल किसानी कर मिसाल रखी. उनके संघर्ष को देखते हुए नागपुर के यशस्वी सामाजिक संस्था ने सुशीला और बेबी बीडकर के निवास स्थान पर भेंट दी. मायाताई पाटील, डॉ.मनिष वानखडे, प्रतिभा पाटील, सुनंदा गायकवाड, अरविंद पाटील, प्रवीण कांबले ने उनसे भेंट की. महाराष्ट्र राज्य कास्ट्राईब कर्मचारी कल्याण महासंघ ने इन दोनो बहनों को डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक गौरव पुरस्कार-2023 देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर नागपुर के कास्ट्राईब महासंघ का विभागीय सम्मेलन आयोजित किया था. इस सम्मेलन में बीडकर बहनों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष अरूण गाडे, उद्घाटक नागपुर जिप की सीईओ सौम्या शर्मा, डिप्टी सीईओ विपुल जाधव, स्वागताध्यक्ष यशवंत भाटे मौजूद थे. संचालन सीताराम राठोड ने किया.

Back to top button